आईटी शेयरों में बूम-बूम, एचसीएल टेक से TCS तक में बंपर उछाल, दिख रहा 10 का दम
- IT Stocks Today: शेयर मार्केट भले ही शुरुआती बढ़त गंवा दिया है, लेकिन आईटी स्टॉक्स न केवल मोर्चा संभाले हैं बल्कि बड़ा उछाल भी दर्ज कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है।
शेयर मार्केट भले ही शुरुआती बढ़त गंवा दिया है, लेकिन आईटी स्टॉक्स न केवल मोर्चा संभाले हैं बल्कि बड़ा उछाल भी दर्ज कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है। सभी के सभी 10 शेयर अपना दम दिखा रहे हैं। यह इंडेक्स करीब साढ़े चार प्रतिशत ऊपर 35422 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें शामिल एचसीएल टेकनोलॉजीज में 7.70 पर्सेंट की बंपर तेजी है। इसके बादद कोफोर्ज है, जिसमें 6 पर्सेंट की उछाल है। बता दें आज सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथा खुले। सेंसेक्स 80000 के पार खुलने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में यह नीचे आ गया।
अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनेंशयल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स लाल निशान पर थे। जबकि, निफ्टी रियल्टी, हेल्थकेयर, फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स हरे निशान पर थे। इनमें सबसे अधिक तेजी आईटी इंडेक्स में थी। निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर थे।
एचसीएल टेक 7.70 पर्सेंट ऊपर
दोपहर 12 बजे के करीब एचसीएल टेक 7.70 पर्सेंट ऊपर 1593 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह यह 1555 रुपये पर खुला और 1600 रुपये के डे हाई को टच किया। कोफोर्ज ने आज दिन की शुरुआत 7203 रुपये से की और 7395 के डे हाई को टच करने के बाद दोपहर 12 बजे के करीब 5.99 पर्सेंट ऊपर 7372.50 रुपये पर था।
एलटीआई माइंडट्री की बात करें तो यह आईटी स्टॉक 4400 रुपये पर खुलकर 4560 रुपये पर पहुंचा। दोपहर 12 बजे के करीब 5.20 पर्सेंट ऊपर 4545 पर ट्रेड कर रहा था। परसिस्टेंट में में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी थी।
इनमें 4 पर्सेंट से अधिक की उछाल
चार पर्सेंट से अधिक उछलने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा (4.61%), एम्फेसिस (4.44%), इन्फोसिस (4.19%) और ओरेकल (4.09%) शामिल थे। इनके बाद विप्रो और टीसीएस का नंबर है। विप्रो में 3 फीसद और टीसीएस में 2 फीसद से अधिक की तेजी थी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)