पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में मचा हड़कंप, शेयर बेचकर निकल रहे निवेशक
- कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।
कश्मीर के पहलगाम शहर में आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 880 अंक से ज्यादा टूट गए। दोपहर में KSE-100 इंडेक्स 1,17,550 अंक के नीचे था, जो पिछले दिन के बंद की तुलना में 880 अंक से ज्यादा या करीब 1% टूट गया। KSE-100 इंडेक्स का 52 वीक रेंज 70,562.12 अंक और 1,20,796.67 अंक है।
क्या हैं बड़े फैक्टर
पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में मचे हड़कंप की एक बड़ी वजह भारत की ओर से कार्रवाई का डर है। बता दें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया। भारत पहुंचकर उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचकर मौके पर पहुंचे और इलाके का दौरा किया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों ने मुलाकात की।
-पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में बिकवाली की वजह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान भी हैं। IMF ने पाकिस्तान के लिए वित्त वर्ष 2025 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 2.6% रहने का अनुमान लगाया है। जनवरी 2025 में यह अनुमान 3% का था। वहीं, 2026 के लिए 3.6% रहने का अनुमान है।
- इस बीच, फिच रेटिंग्स ने भी पाकिस्तानी रुपये में गिरावट का अनुमान लगाया है। रेटिंग कंपनी को लगता है कि जून के अंत तक रुपया डॉलर के मुकाबले 285 पर आ जाएगा और अगले वित्त वर्ष 2026 के अंत तक और कमजोर होकर 295 पर आ जाएगा।