Servotech Renewable secured ongrid rooftop solar project from East Coast Railway Stock rallied over 5000 percent 5000% से ज्यादा उछल चुका है यह शेयर, अब कंपनी को रेलवे से मिला सोलर प्रोजेक्ट, 2 बार शेयर बांट चुकी है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Servotech Renewable secured ongrid rooftop solar project from East Coast Railway Stock rallied over 5000 percent

5000% से ज्यादा उछल चुका है यह शेयर, अब कंपनी को रेलवे से मिला सोलर प्रोजेक्ट, 2 बार शेयर बांट चुकी है कंपनी

सोलर पावर कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर को ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन से 4.1 मेगावॉट का ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को मिला यह प्रोजेक्ट 15.8 करोड़ रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
5000% से ज्यादा उछल चुका है यह शेयर, अब कंपनी को रेलवे से मिला सोलर प्रोजेक्ट, 2 बार शेयर बांट चुकी है कंपनी

सोलर एनर्जी कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर 4 साल से कम में 5000% से अधिक उछल चुके हैं। कंपनी को अब रेलवे से सोलर प्रोजेक्ट मिला है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर को वाल्टेयर डिवीजन, ईस्ट कोस्ट रेलवे से 4.1 मेगावॉट का ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 15.8 करोड़ रुपये है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर, वाल्टेयर डिवीजन में कई साइट्स पर अलग-अलग कैपेसिटी के रूफटॉप ऑन-ग्रिड सोलर फोटोवॉल्टिक प्लांट्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करेगी।

5000% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर पिछले चार साल से भी कम में 5052% उछल गए हैं। सोलर पावर कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2021 को 2.52 रुपये पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 23 अप्रैल 2025 को NSE में 129.84 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 1197 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 10.01 रुपये से बढ़कर 129 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। दो साल में कंपनी के शेयर करीब 400 पर्सेंट उछले हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 49% की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:1116 करोड़ रुपये के मिले नए ऑर्डर, 1200 रुपये के पार पहुंचा यह छोटकू शेयर

दो बार अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड 2 बार अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने फरवरी 2023 में अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा। इसके बाद, सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने जुलाई 2023 में ही 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 205.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 75.50 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।