Small cap stock padam cotton yarns announced 1 10 stock split share price 72 rupees 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का ऐलान, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹72 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap stock padam cotton yarns announced 1 10 stock split share price 72 rupees

1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का ऐलान, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹72 पर आया भाव

कंपनी ने आज 23 अप्रैल को 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की। हालांकि, इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का ऐलान, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹72 पर आया भाव

Stock Split: स्मॉल-कैप स्टॉक पदम कॉटन यार्न्स के शेयर (Padam Cotton Yarns Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान चर्चा में रहे। दरअसल, कंपनी ने आज 23 अप्रैल को 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की। हालांकि, इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जल्द ही 1:10 स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर आज 5% तक गिरकर 72.84 रुपये के इंट्रा डे लो प्राइस पर आ गए। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें एक कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को कई नए शेयरों में विभाजित करती है। यह शेयर की कीमत और बकाया शेयरों की संख्या को काफी हद तक प्रभावित करता है।

कंपनी ने क्या कहा?

एक्सचेंजों पर स्टॉक विभाजन की अपनी सूचना में पदम कॉटन यार्न ने कहा कि कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/ विभाजन को मंजूरी दे दी है। पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड ने कहा कि मौजूदा इक्विटी शेयरों के विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट कंपनी के शेयरधारकों की अपेक्षित मंजूरी प्राप्त करने के बाद तय की जाएगी और हालांकि, इसकी सूचना उचित समय पर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:ट्रंप देने जा रहे बड़ी राहत! झूम उठा अमेरिकी मार्केट, भारतीय निवेशकों की भी मौज
ये भी पढ़ें:सोने के दाम में बड़ी गिरावट, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड, चेक लेटेस्ट रेट

कंपनी के शेयरों के हाल

पदम कॉटन यार्न के शेयर की कीमत बुधवार को बीएसई पर ₹7,748 पर खुली, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹76.67 से थोड़ी अधिक थी। हालांकि, घोषणा के बाद यह नीचे की ओर खिसक गई। इंट्राडे ट्रेड के दौरान पदम कॉटन यार्न के शेयर की कीमत ₹73 के निचले स्तर पर पहुंच गई, जिसका मतलब है कि करीब 5% की गिरावट आई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।