Bajaj housing finance q4 result profit soars 54 percent YoY to 587 crore rs revenue up check detail 54% उछला बजाज की इस कंपनी का मुनाफा, सुस्त पड़ा है शेयर, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj housing finance q4 result profit soars 54 percent YoY to 587 crore rs revenue up check detail

54% उछला बजाज की इस कंपनी का मुनाफा, सुस्त पड़ा है शेयर, आपका है दांव?

यह एक नॉन-डिपॉजिट लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है जो राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर्ड है। मार्च 2025 तक प्रमोटरों के पास बजाज समूह की इकाई में 88.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
54% उछला बजाज की इस कंपनी का मुनाफा, सुस्त पड़ा है शेयर, आपका है दांव?

बीते मार्च तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस को बंपर मुनाफा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुनाफा 587 करोड़ रुपये था। यह पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 381 करोड़ रुपये से 54% अधिक है। इस अवधि में शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले की इसी तिमाही के 629 करोड़ रुपये से 31% बढ़कर 823 करोड़ हो गई। चौथी तिमाही में परिचालन से कुल राजस्व 26% बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये हो गया। चौथी तिमाही के दौरान कुल आय 34% बढ़कर 958 करोड़ रुपये हो गई।

चौथी तिमाही में कंपनी का ऋण घाटा और प्रावधान 30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 35 करोड़ रुपये की तुलना में कम है। मार्च तिमाही के लिए कर से पहले लाभ 48% बढ़कर 720 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 488 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने 1 जुलाई, 2025 से पांच साल की अवधि के लिए नीरज अदियानी को चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दी।

शेयर का परफॉर्मेंस

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की बात करें तो 131.85 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.50% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 28 जनवरी 2025 को शेयर 103 रुपये के निचले स्तर तक गया था। पिछले साल सितंबर महीने में शेयर की कीमत 188.45 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में पिछले पांच सालों में 19.48 फीसदी और पिछले एक महीने की अवधि में 20.09 फीसदी की गिरावट आई है। 2025 में साल-दर-साल (YTD) आधार पर शेयरों में 3.66 फीसदी और पिछले एक महीने की अवधि में 8.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। आपको बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज समूह का एक हिस्सा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।