गेहूं खरीद में सुनी किसानों की समस्याएं
Orai News - जालौन में उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से कहा कि अगर उन्हें किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वे शिकायत कर सकते हैं। सभी केंद्रों पर ज्यादा...

जालौन। उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने मंगलवार को नवीन कृषि उत्पादन मंडी में चल रही गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने किसानों से बातचीत करते हुये कहा कि अगर कोई समस्या हो तो बताये आप लोगों को अपनी गेहूं की फसल बेचने में परेशानी हो रही हो तो आप शिकायत कर सकते हैं आपकी समस्या का तुरंत निस्तारण किया जायेगा, उन्होंने सभी केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह ज्यादा से ज्यादा गेहूं का क्रय करे ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े, किसानों को पेयजल , छाया एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करा कर खरीद का अच्छा अनुभव दिया जाए। जिन किसानों से खरीद की गई है उनके खातों में 2 दिन के अंदर भुगतान किया जाये किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंडी सचिव को निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में खरीद न की जाए तथा यदि कोई व्यापारी कम मूल्य पर गेहूं खरीद करे तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।