फायर एनओसी शीघ्र कराएं अपलोड, नहीं तो होगी कार्यवाही
Sonbhadra News - महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डॉ रतन पाल सिंह सुमन ने सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आग सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।...

सोनभद्र, संवाददाता। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डॉ रतन पाल सिंह सुमन ने सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में फायर एनओसी गूगल शीट पर अपलोड न करने पर नाराजगी जाहिर की है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डा. रतनपाल सिंह सुमन ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया था। पत्र के माध्यम से जनपदीय चिकित्साल के एमसीएच विंग, चिकित्सा इकाईयों में फायर सेफ्टी ऑडिट और विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराये जाने एवं ऑडिट में पायी गयी कमियों को दूर किये जाने को लेकर ई मेल से सूचना गूगल शीट पर उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देश के अनुसार चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग द्वारा निर्गत फायर एनओसी उपलब्ध होने की दशा में गूगल शीट में अपलोड किया जाना था। जबकि सीएमओ और सीएमएस ने मात्र गूगल शीट में फायर एनओसी है, अंकित किया गया। उनके द्वारा उक्त एनओसी की प्रति गूगल शीट पर अपलोड नहीं किया गया है। इस पर 18 अप्रैल को प्रमुख सचिव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में नाराजगी जाहिर की थी। महानिदेशक ने सीएमओ और सीएमएस को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय के अग्नि सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा निर्गत फायर एनओसी उपलब्ध होने की दशा में तत्काल गूगल शीट में अपलोड करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित किये जाने के लिए शासन को पत्र को प्रेषित कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।