सीडीओ ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण,मिली कई कमियां
Rampur News - मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन में 150 पुरुष कर्मियों के लिए बन रहे हॉस्टल और बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ कमियां पाई गईं, जिनका शीघ्र...

मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में गठित सत्यापन टीम ने नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन और पुलिस लाईन में 150 पुरूष कर्मियों के लिए बन रहे हॉस्टल व बैरक का निरीक्षण किया। सीडीओ को कुछ कमियां परिलक्षित मिली,जिनको लेकर कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि भवन में लगा फायर सिस्टम भी सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा है। लिप्ट भी कभी-कभी नहीं चलती है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को प्रतिसार निरीक्षक द्वारा बताई गई कमियों का शीघ्र निराकरण कराने के आदेश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।