ट्रंप ने दी बड़ी राहत, झूम उठा अमेरिकी मार्केट, भारतीय निवेशकों की भी मौज, कल रहेगी पैनी नजर
US Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करने की धमकी वापस लेने और चीन के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद जगाने के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट के मुख्य इंडेक्स में तेजी देखी गई।
US Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से होने वाले आयात पर शुल्क (टैरिफ) में कमी किए जाने के संकेत से अमेरिकी मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में ही डॉव जोन्स 1,083.08 अंक या 2.76% बढ़कर 40,270.06 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 155.38 अंक या 2.94% बढ़कर 5,443.13 पर पहुंच गया और नैस्डैक 615.21 अंक या 3.77% बढ़कर 16,915.63 पर पहुंच गया था। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उनका फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल को हटाने का कोई इरादा नहीं है और चीन के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर इंडेक्स में जबरदस्त उछाल आया। ऐसे में इसका पॉजिटिव असर कल गुरुवार को भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है।
भारतीय बाजार में भी लगातार तेजी
बता दें कि शेयर बाजार में 7 दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 36.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ। यह 18 दिसंबर के बाद इसका उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय यह 658.96 अंक तक चढ़ गया था। बीएसई सेंसेक्स नौ अप्रैल से 6,269.34 अंक यानी 8.48 अंक चढ़ा है। इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 36,65,542.83 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,47,876.05 करोड़ रुपये (5,040 अरब डॉलर) पहुंच गया है।
एनालिस्ट की राय
बाजार एनालिस्ट के अनुसार, ट्रंप ने संकेत दिया कि उनकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष को हटाने की कोई योजना नहीं है, जिससे मौद्रिक नीति की स्थिरता को लेकर बनी अनिश्चितता कम हुई। इसके साथ ही उन्होंने चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम करने की संभावनाएं भी जताईं। इससे वैश्विक आर्थिक तनावों को कम करने की उम्मीद जगी और इससे बाजारों में तेजी देखने को मिली। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में संभावित नरमी से वैश्विक व्यापार और निवेश पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)