भाजपा का पउप्र का सम्मेलन रद्द, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Hapur News - भाजपा ने वक्फ संशोधन कानून पर कार्यशाला का आयोजन किया था, लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इस हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई। भाजपा के नेताओं ने दो मिनट...

वक्फ संशोधन कानून पर भाजपा की बुधवार को गढ़ रोड स्थित दयाल रिजेंसी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना था। लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की वजह से कार्यशाला को स्थगित कर दिया गया। भाजपाइयों ने आतंकी हमले की निंदा की और हमले में मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त की। वक्फ संशोधन कानून पर भाजपा की गढ़ रोड स्थित दयाल रिजेंसी में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना था। इस कार्यशाला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक, सांसद और पदाधिकारियों को भाग लेना था। इसका मुख्य उद्देश्य वक्फ संशोधन कानून पर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करना था। इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होने थे।
लेकिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और कई पर्यटकों को आतंकियों ने गोली मार दी। इसमें अबतक कई पर्यटकों की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में बुधवार को होने वाली कार्यशाला को स्थगित कर दिया। हालांकि सुबह ही कई सांसद और विधायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन कार्यशाला स्थगित होने के बाद सभी ने हमले के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।