₹1250 तक जाएगा मुकेश अंबानी का यह शेयर! हलचल देख बीएसई ने मांगा जवाब
- कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसकी आमदनी 9.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,141.9 करोड़ रुपये रही थी। मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 289.2 करोड़ रुपये रही थी।

Just Dial share target price: लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयर में बुधवार को सुस्ती का माहौल था लेकिन इसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने जस्ट डायल के शेयर को खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 987 रुपये है। शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो 1,394.95 रुपये है। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 700 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
जस्ट डायल के नतीजे की बात करें तो मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 584.2 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट 157.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसकी आमदनी 9.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,141.9 करोड़ रुपये रही थी। मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 289.2 करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही में प्लेटफॉर्म पर आगंतुकों की संख्या 11.8 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 19.13 करोड़ तक पहुंच गई।
बीएसई ने मांगा था जवाब
तिमाही नतीजे के बाद जस्ट डायल के शेयर में तेज उछाल आया। बीते 22 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने प्राइस में बदलाव पर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में कंपनी ने बताया कि ऐसा कोई अपडेट नहीं है जिसका असर प्राइस पर पड़े।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
मार्च 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि जस्ट डायल के प्रमोटर्स के पास 74.15 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.85 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमोटर्स में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास 5,42,89,574 शेयर या 63.84 फीसदी की हिस्सेदारी है। DSP स्मॉल कैप फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड-ए/सी निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड पब्लिक शेयरहोल्डर्स में शामिल हैं।