शिड्यूल जारी, 17 गांवों में सात दिनों तक कैंप करेगी शासन की टीम
Saharanpur News - सहारनपुर जिले के 17 गांवों में कैंसर और अन्य बीमारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन ने स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजने का निर्णय लिया है। यह टीम 22 से 28 अप्रैल तक कैंप लगाकर ग्रामीणों का...

सहारनपुर जिले के 17 गांवों में कैंसर समेत अन्य बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर शासन गंभीर हो गया है। शासन की टीम 17 गांवों में सात दिनों तक कैंप करेगी। ग्रामीणों का चेकअप कर इलाज दिया जाएगा। हिन्दुस्तान ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। बाद में सपा विधायक आशु मलिक ने भी विधानसभा में मुद्दा उठाया था। जिसके बाद शासन ने यह कवायद शुरू की है।
गौरतलब है कि हिंडन और काली नदी के किनारे बसे गांवों में कैंसर जैसे मामलों में बढ़ोतरी से ग्रामीणों द्वारा लगातार चिंता जताई जा रही थी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने भी इसको गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं सपा विधायक आशु मलिक ने भी विधानसभा में इस मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया था। जिसके बाद शासन ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को भेजकर जांच करने का निर्णय लिया है। अब स्वास्थ्य विभाग की यह विशेष टीम गांवों में जाकर कैंप लगाएगी, रोगियों की जांच करेगी और संभावित रोगियों की पहचान कर उन्हें ईलाज मुहैया कराया जाएगा। यह कदम ग्रामीण क्षेत्र में कैंसर जैसी बीमारियों की समय रहते रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
---
इन गांवों में लगेंगे कैंप
शासन द्वारा भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम द्वारा 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक पुंवारका क्षेत्र के सोना सैय्यद माजरा, धाना खंडी, घुन्ना, हरोड़ा, मुल्ला नगराजपुर, माहेश्वरी खुर्द, पाल्ली, सलेमपुर भूकडी, मढ, ढमौला, पीकी, मालाहेडी, गोकुलपुर, तैलीपुरा, रेडी मोहिद्दीनपुर, सरकडी खुमार और गागलहेडी में कैंप लगाकर जांच की जाएगी।
0-वर्जन
फोटो- आशु मलिक, सपा विधायक
स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी व कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मेरे द्वारा विधानसभा में मुद्दे को उठाया गया था। जिसका संज्ञान में लेते हुए शासन द्वारा यहां पर कैंप लगाने के लिए टीम भेजी गई है। भविष्य में भी आमजनों के हित में मुद्दों को उठाया जाएगा।
-आशु मलिक, विधायक देहात विस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।