प्रॉफिट में 40% की गिरावट लेकिन 20% चढ़ गया शेयर, कंपनी का है तगड़ा बिजनेस प्लान
- Vardhman special steel stock: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा और भाव 207.50 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 249 रुपये पर पहुंच गया।

Vardhman special steel stock: आयरन एंड स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी- वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड के शेयरों की बुधवार को भारी डिमांड थी। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा और भाव 207.50 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 249 रुपये पर पहुंच गया। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 178.30 रुपये के निचले स्तर तक चली गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल शेयर 345.25 रुपये तक गया, जो 52 हफ्ते का हाई है।
शेयर में तेजी की वजह
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के परिणामों के साथ पूंजीगत व्यय योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी पंजाब राज्य में एक नया ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट स्थापित करने का इरादा रखती है, जिसकी नियोजित बिलेट उत्पादन क्षमता 5,00,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष होगी। वर्धमान स्पेशल स्टील्स पर लगभग ₹2,000 करोड़ का पूंजीगत व्यय होने की संभावना है, जो इसके बाजार पूंजीकरण के लगभग बराबर है। इस परियोजना के वित्तीय वर्ष 2029-2030 तक इसके चालू होने की संभावना है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने अपनी कुल आय में 3% की गिरावट दर्ज की। इस तिमाही में आय ₹428 करोड़ थी, जबकि एबिटा पिछले साल के ₹57.15 करोड़ से गिरकर ₹38.57 करोड़ हो गई। कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी साल-दर-साल आधार पर 40% की गिरावट आई। इसका प्रति टन एबिटा पिछले साल के मुकाबले 35% घटकर ₹7,165 रह गया।
डिविडेंड का ऐलान
वर्धमान स्पेशल स्टील्स के निदेशक मंडल ने आयोजित अपनी बैठक में 3 रुपये प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। मतलब यह हुआ कि निवेशकों को हर शेयर पर 3 रुपये का फायदा होगा। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 60.37 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 39.63 फीसदी की है।