कश्मीर हमले पर विहिप का आक्रोश, 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध का ऐलान
विश्व हिंदू परिषद के अरुण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने इसे पाकिस्तान प्रायोजित मजहबी आतंकवाद बताया और कहा कि इस्लामिक जिहादी मानसिकता खुला युद्ध कर रही...

विश्व हिंदू परिषद सिंहभूम के विभाग मंत्री अरुण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान प्रायोजित 'मजहबी आतंकवाद' करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक जिहादी मानसिकता अब खुले युद्ध की घोषणा कर चुकी है और भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। अरुण सिंह के अनुसार, यात्रियों की पहचान कर, उन्हें कलमा सुनाने को कहना और फिर हत्या करना, 1990 के आतंकवाद की पुनरावृत्ति है।उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित स्लीपर सेल अब भी सक्रिय हैं और हाल ही में एक सांसद और पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा दिए गए बयान इस षड्यंत्र की पुष्टि करते हैं। सिंह ने मुस्लिम नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड जैसे मुद्दों पर आवाज उठाने वाले लोग कश्मीरी हिंदू यात्रियों की हत्या पर मौन क्यों हैं?विहिप और बजरंग दल इस घटना के विरोध में 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे। सिंह ने सरकार से आतंकवाद का समूल नाश करने और पाकिस्तान को कठोर संदेश देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।