Father shot in front of wife and children, Raipur businessman murdered in Pahalgam पत्नी-बच्चों के सामने आतंकियों ने पिता को मारी गोली; पहलगाम में रायपुर के स्टील कारोबारी की हत्या, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Father shot in front of wife and children, Raipur businessman murdered in Pahalgam

पत्नी-बच्चों के सामने आतंकियों ने पिता को मारी गोली; पहलगाम में रायपुर के स्टील कारोबारी की हत्या

  • कारोबारी दिनेश मिरानिया पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। आतंकियों ने दिनेश मिरानिया को पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मार दी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 23 April 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी-बच्चों के सामने आतंकियों ने पिता को मारी गोली; पहलगाम में रायपुर के स्टील कारोबारी की हत्या

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्टील कारोबारी को भी गोली लगी, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कारोबारी दिनेश मिरानिया पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। आतंकियों ने दिनेश मिरानिया को पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मार दी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं। घटना के बाद से बच्चे काफी दहशत में है।

शादी का सालगिरह मनाने गए थे

बता दें कि मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी थे। वे 17 अप्रैल को परिवार के साथ अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहलगाम गए थे। मंगलवार को उनकी शादी की सालगिरह थी। आतंकियों की वजह से खुशी के लम्हे गम में बदल गए। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि मृतक दिनेश मिरानिया के परिवार से लगातार प्रशासन संपर्क में है और हर संभव मदद उन्हें पहुंचाई जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर भी तैयारी कर ली गई है। डेड बॉडी को विमान की मदद से दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा। इस दुख की घड़ी में पूरा प्रशासन उनके परिवार के साथ है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हादसा में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी उत्तराखंड के नहीं, इस राज्य से हैं
ये भी पढ़ें:उज्जैन के मंदिर में शख्स ने पढ़ी नमाज, VIDEO वायरल होने के बाद शुरू हुई तलाश

4 भाइयों में सबसे छोटे थे दिनेश

दिनेश मिरानिया का रायपुर में स्टील का कारोबार है। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह अपने परिवार के साथ समता कॉलोनी में रहते थे। एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। दिनेश का परिवार मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। कई साल पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर में आकर बसे थे। दो भाई नरेश और गोपाल अग्रवाल भी समता कॉलोनी में ही रहते हैं। दिनेश का बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। बेटी लक्षिता रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। पत्नी नेहा गृहिणी है। 17 अप्रैल को पूरा परिवार एक साथ घूमने गए, लेकिन दिनेश आतंकी हमले का शिकार हो गए।

हादसे के बाद से सदमे में परिवार

हमले में दिनेश मिरानिया (अग्रवाल) की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार के दो सदस्य भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल देर रात जम्मू के लिए रवाना हो गए। बुधवार को दिनेश का शव रायपुर लाया जाएगा। रायपुर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार में मातम पसर गया है। सुबह मंत्री टंकराम वर्मा परिवार के सदस्यों से मिले। कलेक्टर-एसपी के साथ जिला प्रशासन के अफसर भी उनके घर पहुंचे और हरसंभव मदद कर रहे हैं।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।