Video of offering Namaz in Ujjain temple viral, intensified investigation उज्जैन के मंदिर में अज्ञात शख्स ने पढ़ी नमाज, VIDEO वायरल होने के बाद शुरू हुई तलाश, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Video of offering Namaz in Ujjain temple viral, intensified investigation

उज्जैन के मंदिर में अज्ञात शख्स ने पढ़ी नमाज, VIDEO वायरल होने के बाद शुरू हुई तलाश

  • वीडियो में टोपी लगाए एक अज्ञात शख्स मंदिर के अंदर नमाज पढ़ता हुआ दिखाई देता है, जिसकी वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। मामला बाहर आने पर पुलिस हरकत में आई और अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनWed, 23 April 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
उज्जैन के मंदिर में अज्ञात शख्स ने पढ़ी नमाज, VIDEO वायरल होने के बाद शुरू हुई तलाश

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टोपी लगाए एक अज्ञात शख्स मंदिर के अंदर नमाज पढ़ता हुआ दिखाई देता है, जिसकी वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। मामला बाहर आने पर पुलिस हरकत में आई और अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है।

घटना उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील स्थित हाउसिंग बोर्ड की बताई जा रही है। यहां के सीतलामाता मंदिर प्रांगण में एक अज्ञात शख्स सफेद कुर्ता और टोपी लगाए दिखाई देता है। प्रांगढ़ के अंदर वह नमाज पढ़ता है। उसी समय मंदिर में आरती होने की आवाज भी सुनाई देती है। इस दौरान रास्ते से कई लोग आते-जाते भी दिखते हैं। व्यक्ति नमाज अदा करता है और बिना किसी रुकावट के मंदिर प्रांगण से वापस चला जाता है।

ये भी पढ़ें:हैवान बनीं बहनें, नानी को काटकर देवी को चढ़ाई बलि; माता-पिता पर भी किया हमला
ये भी पढ़ें:IIT धनबाद के छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, 48 छात्रों को 60 लाख तक का पैकेज

वायरल हो रहा वीडियो किसने बनाया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा कि अब इनके हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ये मंदिर में घुसकर नमाज पढ़ रहे है। कल घरों में घुसकर पढ़ेंगे। हम किसी धर्म का विरोधी नहीं करते हैं, लेकिन इनको नमाज पढ़नी हे तो अपने धर्म स्थल पर पढ़ें।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले में की जानकारी जुटाने में जुट गई है। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही अज्ञात मुस्लिम युवक की तलाश कर इससे पुछताछ की जाएगी। मंदिर में युवक के पहुंचने और निकालने के मार्ग पर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।