टैंकर माफिया को कपिल मिश्रा की खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं चलेगा धंधा; दिल्ली छोड़कर चले जाओ
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने टैंकर माफिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें दिल्ली छोड़कर चले जाना चाहिए। कहा कि यह सरकार जनता के प्रति संकल्पित है। हर दिन एक कदम उठाया जा रहा है। अगर इस तरह से पिछले 10 साल में काम होते तो दिल्ली की हालत इतनी बुरी नहीं होती।

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने टैंकर माफिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें दिल्ली छोड़कर चले जाना चाहिए। कहा कि यह सरकार जनता के प्रति संकल्पित है। हर दिन एक कदम उठाया जा रहा है। अगर इस तरह से पिछले 10 साल में काम होते तो दिल्ली की हालत इतनी बुरी नहीं होती।
कपिल मिश्रा ने कहा कि जो 10 साल में नहीं हुआ, उसे हमारी सरकार ने 10 हफ्ते में करके दिखाया है। उन्होंने जीपीएस लगे पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दिया। कहा कि अब आप अपने टैंकर को मोबाइल पर ट्रैक कर सकते हैं। हर दिल्ली वाला अब हर टैंकर को ट्रैक कर सकता है। उसमें कितना पानी है, यह भी ट्रैक कर सकता है। इतनी पारदर्शिता के बाद अब टैंकर माफिया के लिए कोई भी गुंजाइश बचती ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने एक ऐप लॉन्च की है। यह एपल और एंड्राइड दोनों पर मौजूद है। इसे डाउनलोड करने के बाग लॉग-इन करना है। उसके बाद पूरे टैंकर का नेटवर्क आप मोबाइल के स्क्रीन पर देख सकते हैं। टैंकर में कितना पानी है, यह भी देख सकते हैं। कहा कि टैंकर माफिया को जड़ से समाप्त किया जाएगा। अगर कोई टैंकर माफिया इस धंधे में हो तो वह ध्यान से सुन ले कि दिल्ली छंड़कर चले जाओ। अब यहां पर टैंकर माफिया का धंधा चलेगा ही नहीं।
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को गर्मियों के दौरान शहर में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से लैस 1,111 टैंकरों को हरी झंडी दिखाई। इस सिस्टम की मदद से दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय से आईटी डैशबोर्ड पर टैंकरों की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा। बुराड़ी में अपनी सरकार के 60 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में गुप्ता ने कहा कि यह पूरी पारदर्शिता की दिशा में एक कदम है। यह अंतिम समाधान नहीं है। हम हर निवासी को नल से पानी उपलब्ध कराने के लिए एक नई टाउन प्लान पर काम करेंगे।