UP Board Evaluation Begins 2366 Examiners Assigned Monitoring with CCTV and Voice Recorders यूपी बोर्ड : कॉपियों का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Board Evaluation Begins 2366 Examiners Assigned Monitoring with CCTV and Voice Recorders

यूपी बोर्ड : कॉपियों का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू

Basti News - बस्ती में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार से चार केन्द्रों पर शुरू हो गया है। इस कार्य में 2366 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया और मूल्यांकन के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : कॉपियों का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू

बस्ती। यूपी बोर्ड कॉपियां (उत्तर पुस्तिकाओं) का मूल्यांकन बुधवार से चार केन्द्रों पर शुरू हो गया। कॉपियों को जांचने के लिए डीआईओएस कार्यालय स्तर से कुल 2366 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं चार केन्द्रों पर कुल 243 उप प्रधान परीक्षक तैनात किए गए हैं। मंगलवार को मूल्यांकन ड्यूटी में लगे सभी परीक्षकों व उप प्रधान परीक्षकों को पर्यवेक्षक स्तर से प्रशिक्षण दिया गया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यवेक्षक डायट प्राचार्य/एडी बेसिक बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ला ने मूल्यांकन के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओपी मिश्रा और जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल व अन्य विभागीय अफसर भी मौजूद रहे। जिन्होंने मूल्यांकन कार्य की पारदर्शिता को लेकर की गई तैयारियों से अवगत कराया। बताया कि बोर्ड परीक्षा की तरह ही मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकॉर्डर से होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से मूल्यांकन केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन से पहले ड्यूटी पर लगाए गए परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षकों का मोबाइल केंद्र पर ही जमा करा लिया जाएगा। मोबाइल के प्रयोग का दायरा केवल केंद्र व्यवस्थापक कक्ष तक सीमित होगा।

चार केन्द्रों पर होगा मूल्यांकन

डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन के लिए चार केंद्र की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती में इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं सक्सेरिया इंटर कॉलेज और श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। दो केन्द्रों पर हाईस्कूल व दो केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की कॉपियां जांची जाएगी। मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक को एक दिन में हाईस्कूल की 50 और इंटरमीडिएट की अधिकतम 45 कापियों का मूल्यांकन कर सकेंगे। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई होकर 12 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। जिले में इस बार परीक्षा के दौरान एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।