Viral Video of BJP Leaders at Party 1 Million Views Spark Controversy एक मिलियन से अधिक हो गए ‘वायरल वीडियो के दर्शक, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsViral Video of BJP Leaders at Party 1 Million Views Spark Controversy

एक मिलियन से अधिक हो गए ‘वायरल वीडियो के दर्शक

Basti News - बस्ती के एक होटल में भाजपा के प्रमुख जनप्रतिनिधियों का वायरल वीडियो एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। वीडियो में नर्तकियों के बीच नेताओं की गतिविधियों पर विवाद हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
एक मिलियन से अधिक हो गए ‘वायरल वीडियो के दर्शक

बस्ती। शहर के एक नामी होटल में पार्टी के दौरान भाजपा के प्रमुख जनप्रतिनिधि और पूर्व जनप्रतिनिधि के वायरल वीडियो को एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। प्रमोद कुमार चौधरी ‘गिल्लम की फेसबुक आईडी पर इसे देखने वालों की संख्या एक लाख आठ हजार से अधिक है। उनके आईडी से 173 लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया तो 281 लोगों ने कमेंट किया। इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो के दो पार्ट में फिल्मी गाने पर नर्तकियां नृत्य कर रही हैं। एक जनप्रतिनिधि उन पर रुपयों की गड्डी लेकर उड़ा रहा है तो दूसरा उसे बांहों में भरकर गले लगा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो को जितने लोगों ने शेयर किया, उनके व्यूवर्स, कमेंट इनमें शामिल नहीं है। कमेंट में एक ने लिखा कि ‘सबका साथ अपना विकास तो दूसरे ने कहा कि यह जिले का दुर्भाग्य है। तीसरे ने कहा कि इसमें गलत क्या है। कुछ ने कहा कि गरीबों की सहायता की जा रही है। किसी ने जय हो तो किसी ने राम-राम कहकर कमेंट किया। किसी ने लिखा कि बुढ़ापे में यह करतूत निंदनीय है। तो किसी ने व्यंग किया कि मीटिंग चल रही है। एक सहयोगी ने इसको सुपर कहा तो एक अन्य ने सफाई देते हुए लिखा कि यह कार्यक्रम किसी दूसरे के यहां आयोजित था। जनप्रतिनिधि वहां बुलावे पर गए थे। निमंत्रण वाले स्थान पर हुए कार्यक्रम को आमंत्रित व्यक्ति तय नहीं कर सकता है। लेकिन इसका एक ने जबाब दिया कि दर्शक बनते, यह तो रुपया लुटाते हुए भागीदार बन रहे हैं। एक ने कहा कि यह तो सभी करते हैं, ऐसे में गलत क्या है। दूसरे ने व्यंग किया कि ब्लेम कुछ भी हो, लेकिन नृत्य व गीत दोनों लाजवाब है। एक ने पोस्ट करने वाले पर ही कमेंट किया कि लाभ नहीं मिला तो ओछी हरकत कर रहे हैं। कुछ लोगों को नेताजी पच नहीं रहे हैं। अधिकांश लोगों ने जनप्रतिनिधि को गलत ठहराया तो जनप्रतिनिधि के सहयोगी वीडियो शेयर करने वालों पर ही उंगली उठाते दिखे। जो कुछ भी हो, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है। कुछ ने न्यूज बनाकर पोर्टल पर डाला तो कुछ ने अपने यूट्यूब पर अपलोड कर दर्शक व सब्सक्राइबर बढ़ाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।