जेवियर पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
जादूगोड़ा के जेवियर पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग और पौधारोपण में भाग लिया। उप-प्रधानाचार्य ने...
जादूगोड़ा । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जादूगोड़ा के जेवियर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस विशेष दिन पर छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं और सबसे महत्वपूर्ण, पौधारोपण कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया। सभी बच्चो ने मिलकर विडियो के ज़रिये पृथ्वी की महत्त्व को भी बताया और साथ ही साथ कुछ अनोखे चीज़े भी बताई विद्यालय के विज्ञान और कॉमर्स संकाय के छात्रों ने मिलकर पौधे लगाए और "धरती बचाओ, जीवन बचाओ" का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रों को पृथ्वी दिवस के महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "आज जिस प्रकार प्रकृति का अंधाधुंध दोहन हो रहा है, वह हमारे भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि यह हमें सालभर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि 22 अप्रैल को हर साल पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रकट करना और समाज को जागरूक करना है। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सराहना पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।