BDO Inspects Block Office 9 Employees Absent Warnings Issued औचक निरीक्षण में ब्लॉक के नौ कर्मी मिले अनुपस्थित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBDO Inspects Block Office 9 Employees Absent Warnings Issued

औचक निरीक्षण में ब्लॉक के नौ कर्मी मिले अनुपस्थित

Basti News - बस्ती में बीडीओ सल्टौआ ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें नौ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही, 16 रोजगार सेवकों के एक दिन का वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
औचक निरीक्षण में ब्लॉक के नौ कर्मी मिले अनुपस्थित

बस्ती। बीडीओ सल्टौआ ने ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थित पंजिका से मिलान किया तो मौके पर नौ कर्मी अनुपस्थित पाए गए। बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि सुबह 10.30 बजे ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोहित चौधरी सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, मो. शकील तथा कंसल्टिंग इंजीनियर गुलाब चंद्र, वीएमएम रमेश चंद्र, अजय शुक्ल, खंड प्रेरक पंकज चौधरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुशील चौधरी अनुपस्थित पाए गए। इनके तरफ से कोई प्रार्थना-पत्र अथवा कारण भी नहीं बताया गया था। अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर कारवाई की जाएगी।

16 रोजगार सेवकों के एक दिन का वेतन रोका, दिया नोटिस

ब्लॉक पर आयोजित समीक्षा बैठक में भाग नहीं लेने वाले 16 रोजगार सेवकों को बीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। ग्राम पंचायत रुद्रपुर के रोजगार सेवक इसलावती, छनवतिया की रेखा देवी, हटवा की सरोज कुमारी, परसा दमया के विन्द कुमार, नेवादा के महेश कुमार, हरिहरपुर की कांती देवी, विशुनपुर की मैथिली सुधा, रामपुर मुड़री के संजय कुमार, बेतौहा की चंद्रावती, घुरहूपुर के अनूप कुमार, तेनुआ के प्रमोद कुमार, परसा लंगड़ा आराधना पांडेय, बांसापार की प्रतिभा शुक्ला, केंउवा जप्ती के संजय कुमार, जांता की मीरा देवी व लपसी की मीरा देवी ने बैठक में भाग नहीं लिया। इस कारण संबधित ग्राम पंचायतों के प्रगति की समीक्षा नहीं हो पाई। इसके चलते इन 16 रोजगार सेवकों के एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस दिया गया है।

बीडीओ ने समूह सखी को दी कठोर चेतावनी

राशन उठान कर समय से वितरण नहीं करने पर बीडीओ ने समूह सखी को शिकायत के आधार पर कठोर चेतावनी दी है। बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत भिउरा में समूह सखी के पद पर सीमा देवी चयनित हैं। बाल विकास परियोजना कार्यालय से राशन उठान कर वितरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्राप्त कराने के लिए समूह सखी के पद पर सीमा देवी का चयन किया गया है। राशन उठान करने के बाद भी समय से वितरण करने के लिए आंगनबाड़ी को प्राप्त नहीं कराया जाता है। लगातार शिकायत होने पर बीडीओ ने कठोर चेतावनी देते हुए तीन दिन में सम्पूर्ण खाद्यान संबंधित को देते हुए प्राप्ति रसीद बीडीओ कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अन्यथा की दशा में समूह सखी के खिलाफ कारवाई शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।