Girl Abducted by Family Over Court Marriage Police Rescues Her Within Hours कोर्ट मैरिज करने से नाराज युवती के परिजनों ने लड़के की बहन को किया अगवा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGirl Abducted by Family Over Court Marriage Police Rescues Her Within Hours

कोर्ट मैरिज करने से नाराज युवती के परिजनों ने लड़के की बहन को किया अगवा

Pilibhit News - प्रेम विवाह करने से नाराज युवती के परिजनों ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया। जब युवती के परिजनों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट मैरिज करने से नाराज युवती के परिजनों ने लड़के की बहन को किया अगवा

प्रेम विवाह कर युवती के कोर्ट मैरिज कर लेने से नाराज युवती के परिजनों ने घर आकर लड़के की बहन को अगवा कर लिया। रोकने कर उसकी मां के साथ मारपीट करते हुए पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीमें गठित कर चंद घंटे बाद ही युवती को बरामद कर लिया। युवती की नंद को घर में घुसकर मारपीट करते हुए ले गए। सुनगढ़ी पुलिस ने इस मामले में अगवा युवती की मां की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अगवा युवती को बरामद भी कर लिया है। पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नगर पंचायत नौगवां पकड़िया निवासी एक युवती ने दो अप्रैल को इसी नगर पंचायत के एक मोहल्ले के निवासी युवक से प्रेमविवाह कर रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसको लेकर युवती के परिजन काफी नाराज थे। इसी रंजिश के चलते 20 अप्रैल को रात साढ़े दस बजे लड़की पक्ष के लोग कोर्ट मैरिज करने वाले लड़के के घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में मौजूद लड़के की मां और बहन के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उन लोगों के साथ छेड़छाड़ भी की। लड़की पक्ष के लोगों ने घर में मौजूद लड़के की 19 वर्षीय पुत्री को घर से खींचकर अगवा कर लिया और अपने साथ ले गए। जाते समय उसके साथ भी गाली गलौच करते हुए पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी वेदप्रकाश पुत्र हरपाल,सोमवती उर्फ गुडिया उर्फ गुड्डी पत्नी देवेन्द्र कुमार,राजकुमार पुत्र बालकराम,चांदनी देवी पत्नी राजकुमार,निवासीगण नौगवां पकड़िया,मुन्नी देवी पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम गिधोर थाना न्यूरिया,राजेंद्रपाल पुत्र स्वर्गीय कंचनलाल निवासी नौगवां पकड़िया,एक महिला अज्ञात निवासी जिरौनिया थाना बरखेडा ने जाते समय लड़की की मां के सिर पर डंडा भी मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। आरोपियों के जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

0000

चंद घंटों में पुलिस ने किया युवती को बरामद

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद अगवा की गई लउ़की की तलाश में टीमें गठित की। पुलिस ने चार घंटे बाद ही युवती को बीसलपुर मार्ग से बरामद कर लिया। हालांकि वहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

0000

होमगार्ड समेत चार आरोपी किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने दबिश देकर होमगार्ड राजेंद्र पाल,वेदप्रकाश,चांदनी पत्नी राजकुमार,सोमवती उर्फ गुड़िया पत्नी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अगवा की गई युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।