Police Investigates Disturbance from Israeli Flag and Boycott Posters in City पोस्टर चिपकाने की वीडियो बनाकर युवक ने इंस्टाग्राम पर की थी अपलोड, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Investigates Disturbance from Israeli Flag and Boycott Posters in City

पोस्टर चिपकाने की वीडियो बनाकर युवक ने इंस्टाग्राम पर की थी अपलोड

Pilibhit News - पोस्टर चिपकाने की वीडियो बनाकर ने इंस्टाग्राम पर कीपोस्टर चिपकाने की वीडियो बनाकर ने इंस्टाग्राम पर कीपोस्टर चिपकाने की वीडियो बनाकर ने इंस्टाग्राम पर

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टर चिपकाने की वीडियो बनाकर युवक ने इंस्टाग्राम पर की थी अपलोड

शहर में सड़क पर इजरायली झंडा बनाने और इजरायली सामान का बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर माहौल खराब करने वाले खुराफाती तत्वों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में मोहल्ला भूरे खां से शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। उक्त युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर चिपकाते की वीडियो अपलोड की थी। इसके अलावा इसी मोहल्ले का ही एक युवक फरार चल रहा है। पुलिस पोस्टर और झंडा बनाने वाले स्थानों के आसपास लगे सीसी कैमरे भी खंगाल रही है। सोमवार दोपहर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज में सड़क पर किसी ने इजरायल का झंडा बनाकर शहर में कई स्थानों पर इजरायली सामान का बहिष्कार करने संबंधी पोस्टर चस्पा किए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस ने सभी पोस्टरों को उतरवा दिया था। इसके अलावा पुलिस ने नगर पालिका की टीम को बुलाकर सड़क पर बनाया गया झंडा भी पुतवा दिया था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस को झंडा और पोस्टर लगाने वाले खुराफातियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां निवासी एक युवक ने पोस्टर चिपकाते की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड की है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा पोस्टर चिपकाने वाला एक अन्य युवक भी इसी मोहल्ले का बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस सीसी कैमरों की भी मदद ले रही है। इसके लिए सीओ सिटी ने शहर में पुलिस की चार टीमें बनाई हैं। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि इजरायली झंडा सड़क पर बनाने और इजरायली सामान का बहिष्कार करने वाले युवकों के बारे में कुछ जानकारियां मिली है। जिनकी तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।