प्रो. डॉ आरपी वर्मा सम्मानित होंगे
Ambedkar-nagar News - दुल्हूपुर के निवासी प्रोफेसर डॉ आरपी वर्मा को 18 मई को नई दिल्ली में इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जा रहा है।...

दुल्हूपुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के हाजीपुर निवासी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष तथा राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा उन्नाव में हिंदी के विभागध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरपी वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड से 18 मई को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड इकोनॉमिक्स ग्रोथ फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया जाएगा। उनकी कविताएं देसी व विदेशी भाषा में अनुवादित हैं। इन्होंने 82 से अधिक पुस्तक लिखी हैं तथा 200 से अधिक शोध पत्र भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।