BJP s Manveer Singh Chauhan Criticizes Harish Rawat for Hypocrisy in Politics देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने वाले कर रहे सनातन का ढ़ोंग : चौहान, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBJP s Manveer Singh Chauhan Criticizes Harish Rawat for Hypocrisy in Politics

देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने वाले कर रहे सनातन का ढ़ोंग : चौहान

बोले पूर्व सीएम सिद्ध पुरुष नहीं, गुण दोष के आधार पर न्याय करते हैं गोलज्यू

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 22 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने वाले कर रहे सनातन का ढ़ोंग : चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत सनातनी चोला ओढ़ने का ढ़ोंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने की सोच रखते हैं, उन्हें आज मजबूरन सनातन का चोला ओढ़ना पड़ रहा है। हरदा के गोलज्यू मंदिर में अर्जी लगाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि हरीश रावत कोई सिद्ध पुरुष नहीं हैं जो कहें और वही लकीर बन जाए। राजनीति में बेशक उनके चौंकने वाले फैसले सनातनियों को आहत करने वाले रहे हैं लेकिन गोलज्यू महाराज न्याय के देवता माने जाते हैं। गोलज्यू देवता गुण दोष के आधार पर ही न्याय करते हैं और अब तक करते भी आए हैं। हरदा जन अदालत के फैसले के बाद बिचलित हैं और देव अदालत में भी खुद को निर्दोष ठहराने के लिए वकालत कर रहे हैं।

चौहान ने कहा कि गंगा सम्मान यात्रा निकालने वाले हरदा ने अपने सीएम कार्यकाल में कितना सम्मान गंगा मां को दिया यह पूरा सनातन समाज जानता है। गंगा को नाले का स्वरूप बताकर उन्होंने गंगा के साथ ही प्राचीन हिंदू परंपरा का भी अपमान किया। चौहान ने कहा कि भाजपा पर दोष मढ़ने की बजाए कांग्रेस को यह मंथन की जरूरत है कि अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए वह बहुसंख्यकों का तिरस्कार न करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।