Fatal Accident Truck Crushes Biker in Jhajha One Dead One Injured जमुई : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFatal Accident Truck Crushes Biker in Jhajha One Dead One Injured

जमुई : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

झाझा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार मोहन यादव की मौत हो गई और उसके बहनोई अशोक यादव घायल हो गए। यह घटना दादपुर हॉल्ट के पास हुई। ट्रक चालक फरार हो गया है और पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

झाझा, नगर संवाददाता। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मंगलवार को रौंद डाला। इस घटना में बाइक सवार साले की मौत हो गई तो बहनोई घायल हो गए। घटना दादपुर हॉल्ट के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक झाझा प्रखंड अंतर्गत करहरा पंचायत के बालापांड़र मोहनपुर निवासी मोहन यादव एवं लोहजारा के रहने वाले अशोक यादव दोनों एक ही मोटर साइकिल से भतीजी की शादी को लेकर बात करने खैरा जा रहे थे। इसी बीच दादपुर हॉल्ट के पास ट्रक की चपेट में आने से मोहन यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल अशोक यादव को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल ले आई।हालांकि ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर झाझा थाना के एएसआई मुकेश कुमार सिंह भी अपने दल बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। दादपुर से थोड़ा पीछे गुरहमिया बाबा के पास की घटना लेकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।