accused of selling alcohol run away from police custody in sasaram शराब बेचने का आरोपी हथकड़ी निकाल कोर्ट से हो गया फरार, कागजात बनाते रह गए आईओ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़accused of selling alcohol run away from police custody in sasaram

शराब बेचने का आरोपी हथकड़ी निकाल कोर्ट से हो गया फरार, कागजात बनाते रह गए आईओ

  • पुलिस ने फरार आरोपित को काफी खोजबीन की। लेकिन, नहीं मिल सका। जिस कारण उत्पाद विभाग द्वारा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपित काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी आनंद साह बताया गया है। जिसको उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी कर 16 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमTue, 22 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
शराब बेचने का आरोपी हथकड़ी निकाल कोर्ट से हो गया फरार, कागजात बनाते रह गए आईओ

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब बेचने का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। रोहतास जिले के सासाराम में शराब मामले मे गिरफ्तार आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट सासाराम परिसर के समीप से उत्पाद विभाग की पुलिस कस्टडी से मंगलवार को एक आरोपित फरार हो गया। उत्पाद पुलिस शराब बिक्री मामले में आरोपित को कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी। तभी आरोपित मौका देख हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। जिसके बाद उत्पाद पुलिस परेशान हो गई।

पुलिस ने फरार आरोपित को काफी खोजबीन की। लेकिन, नहीं मिल सका। जिस कारण उत्पाद विभाग द्वारा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपित काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी आनंद साह बताया गया है। जिसको उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी कर 16 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में लूटपाट के दौरान छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका, मौत से हड़कंप
ये भी पढ़ें:हमारे थाने का मामला नहीं, बच्ची से रेप के बाद परिजनों से बोली पटना पुलिस

सहायक उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। जहां केस के अनुशंसानकर्ता द्वारा न्यायालय में कागजात तैयार किया जा रहा था। तभी मौका देखकर हथकड़ी निकाल वह फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जब जांचकर्ता कागजात तैयार कर रहे थे तो अन्य पुलिस क्या कर रही थी। इस मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:CBI अधिकारी बन बैकों में घुस करते थे डकैती, 30 साल में कई कांड; पटना से पकड़ाया