CPI M Protests Against Corruption with 16-Point Demands in India वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में सीपीआई - एम ने किया प्रदर्शन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCPI M Protests Against Corruption with 16-Point Demands in India

वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में सीपीआई - एम ने किया प्रदर्शन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी ने 16 सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए सरकार के खिलाफ रैली निकाली। नेताओं ने वजीरगंज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में सीपीआई - एम ने किया प्रदर्शन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को कार्यालयों में भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सभी अंचल मंत्री देवकी प्रसाद के निर्देशन में सभी एकजुट हुए और दखिनगांव मोड़ से पैदल चलते हुए सरकार के विरोध व अपनी मांगों को नारों के माध्यम से दुहराते हुए प्रखंड मुख्यालय तक रैली निकाली। नेता पारसनाथ सिंह, शम्भुशरण शर्मा, रामखेलावन दास, शमीम अहमद सहित अन्य ने कहा कि वजीरगंज को सरकार अनुमंडल बनाये, एरू स्टील प्लांट का निर्माण कराये, महंगाई पर रोक लगाते हुए प्रत्येक भूमिहिनों को 10 डिसमील जमीन दे, गरीबों को मुफ्त बिजली, बैंक ऋण माफ करे, स्मार्ट मीटर को लगाना बंद करे, हिरोडिह के महादलितों पर किये गया झूठा मुकदमा वापस ले सहित अन्य 16 सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीआई-एम आवाज उठा रही है। चपरासी से लेकर प्रखंड के सभी सरकारी पदाधिकारी भ्रष्टाचार बंद करो नहीं तो यह आन्दोलन और तेज होगा। आप सभी अपनी समस्याएं पार्टी के सामने रखें और पार्टी आपके हक की लड़ाई सरकारी तंत्र से करने के लिये तैयार है, चाहे इसके लिये हम सदस्यों को जेल में ही क्यों नही जाना पड़े। पूर्व से मिले बासगीत पर्चा पर दखल दिलाया जाय और अन्य भूमिहिनों को सरकारी भूमि उपलब्ध करायी जाय। आज सरकार नये-नये बहानों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन, भूमि से बेदखल करने में जुटी है। बेरोजगारी की मार से पलायन करने वाले मजदूरों से उनका हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। समारोह के दरम्यान अपनी 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन पत्र बीडीओ को सुपुर्द किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।