Brawl Over Bike Parking Leads to Firing and Injuries in Gauriganj बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBrawl Over Bike Parking Leads to Firing and Injuries in Gauriganj

बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

Gauriganj News - गौरीगंज में शादी के भोज कार्यक्रम में बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिनमें से एक युवक को गोली लगी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 22 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार घायल दोनों पक्षों ने लगाया फायरिंग का आरोप, एक युवक को लगी गोली

दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस जांच में जुटी

गौरीगंज। संवाददाता

शादी के उपलक्ष्य में आयोजित भोज कार्यक्रम में बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। एक पक्ष के एक युवक के पैर में गोली लगने की बात सामने आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की है।

सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के संभावां गांव निवासी पप्पू कश्यप के घर लड़के की शादी के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज कार्यक्रम था। इसी दौरान बाइक खड़ी करने को लेकर गांव के ही सोनू कश्यप और जयप्रकाश के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि जयप्रकाश घर चला गया तो अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचे सोनू ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें जय प्रकाश और उसकी मां करमा देवी घायल हो गई। इसकी जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने सोनू के घर पर धावा बोलते हुए मारपीट और फायरिंग की। जिसमें सोनू के पैर में गोली लगने की बात कही जा रही है। वहीं उसकी भाभी केशकुमारी भी घायल हो गई। घटना के बाद सभी घायल जिला अस्पताल लाए गए। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सोनू कश्यप को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। हालांकि जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सोनू के पैर में गोली लगने की पुष्टि नहीं की। वहीं घटना में जय प्रकाश पक्ष के संजय यादव के भी घायल होने की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल रायबरेली में संजय यादव खुद को दुर्घटना में घायल होने की बात कहकर भर्ती हुआ। जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया। जहां पुलिस उससे पूछताछ करने गई है।

कोट-

घटना में घायल सोनू यादव के भाई मूलचंद की तहरीर पर संजय यादव सहित चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के जय प्रकाश की मां करमा देवी की तहरीर पर सोनू कश्यप सहित तीन नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्याम नारायण पांडेय

प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।