फिल्मी डायलॉग बोलकर बाइक सवार से मारपीट
Mainpuri News - एलाऊ। मुझे सलमान कहते हैं मैं पहाड़पुर में रहता हूं, मेरे सामने कोई ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकता। ये फिल्मी डायलॉग बोलकर एक युवक ने बाइक सवार के साथ

मुझे सलमान कहते हैं मैं पहाड़पुर में रहता हूं, मेरे सामने कोई ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकता। ये फिल्मी डायलॉग बोलकर एक युवक ने बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट की। डंडे से उसे पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक थाने पहुंचा और तहरीर दी। घटना की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला एलाऊ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। थाना क्षेत्र के ग्राम ध्यानपुर निवासी ओमकार पुत्र मुनेश्वर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 21 अप्रैल को 6 बजे वह बाइक से जागीर चौराहा होकर चौहानपुर जा रहा था। रास्ते में मधुपुरी के निकट बाइक सवार ने उसे ओवरटेक किया तो उसने उससे बाइक धीरे चलाने के लिए कह दिया। इसी बात से नाराज होकर युवक ने उसे रोक लिया और बाइक में लगा डंडा निकालकर पहले उसका नाम पूछा और फिर अपना नाम सलमान निवासी पहाड़पुर बताकर उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी का कहना है कि घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।