दबंग नहीं बनने दे रहे मकान, मुकदमा दर्ज
Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सड़क निवासी रामकिशन पुत्र सरनाम सिंह ने शिकायत की कि वह अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा है।

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सड़क निवासी रामकिशन पुत्र सरनाम सिंह ने शिकायत की कि वह अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा है। लेकिन गांव के दबंग उसे मकान नहीं बनाने दे रहे और मकान गिराने की धमकी दे रहे हैं। दबंगों ने सटरिंग लगाने पर गोली मारने की धमकी दी है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने सर्वेश पुत्र किशोरीलाल, सुमित पुत्र दलवीर, विनोद पुत्र महेश, सुरेंद्र पुत्र किशोरीलाल, पुष्पेंद्र पुत्र सुरेश, संदीप पुत्र रघुवीर, अशोक पुत्र रामनरेश, केशवदयाल पुत्र राधेश्याम, रनवीर पुत्र रामजीत, अलकेश पुत्र सुरजन सिंह, रामदास पुत्र जसवंत सिंह सभी निवासीगण नगला सड़क के खिलाफ, गाली गलौज करने, मारपीट और निर्माण न करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।