जमालपुर में पाइप लाइन की लिकीज से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
पथरी, संवाददाता। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव जमालपुर में पानी की लीकेज को बंद नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मंगलवार को इसका विरोध कर पेजयल वि

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव जमालपुर में पानी की लीकेज को बंद नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मंगलवार को इसका विरोध कर पेजयल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है। लिकीज होने के कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत होने लगी है। मंगलवार को गांव जमालपुर में पानी की लीकेज से ग्रामीण परेशान हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पेजयल विभाग को कई बार की मगर कोई लीकेज बंद नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में कई जगह पानी की लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़कों बह कर बर्बाद हो रहा। ग्रामीणों में जमशेद अंसारी, खलील अहमद, यूनुस, जुबैर, अहसान, सतीश चौधरी, डॉक्टर विक्रम सिंह, सुभान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोकिन, प्रवेज, जाकिर, सलीम, सुनील, दीपक आदि ने पेजयल विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है। कहा कि विभाग जल्द पानी की लीकेज को बंद नहीं करता है तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पेयजल निगम के ई.ई. मुस्तफा ने बताया पानी की लिकीज को जल्द बन्द कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।