Alok Singh Achieves 207th Rank in 2024 Civil Services Exam from IIT Gandhinagar रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र आलोक को 207वीं रैंक मिली, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAlok Singh Achieves 207th Rank in 2024 Civil Services Exam from IIT Gandhinagar

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र आलोक को 207वीं रैंक मिली

Prayagraj News - राजापुर के पूर्व छात्र आलोक सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 207वीं रैंक प्राप्त की। आलोक ने 2011 में 12वीं पास की और IIT गांधीनगर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। 2020 में नौकरी छोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र आलोक को 207वीं रैंक मिली

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के पूर्व छात्र शंकरगढ़ नारी-बारी निवासी आलोक सिंह को सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 207वीं रैंक मिली है। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने बताया कि आलोक सिंह ने 2011 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करके आईआईटी गांधीनगर से 2012 से 16 तक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। उसके बाद 2016 से 2020 तक भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में नौकरी की। 2020 में नौकरी से त्यागपत्र देकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। 2022 में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके एसडीएम के पद पर चयनित हुए और अब सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है। आलोक के पिता प्रभाकर सिंह 2023 में कानूनगो के पद से सेवानिवृत हुए हैं। विद्यालय के संगीत शिक्षक एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता समेत विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।