जेठ ने बेटे संग महिला को पीटा, चार पर केस
Gonda News - पति की मृत्यु के बाद प्रियंका सिंह को उसके जेठ और परिवार के सदस्यों द्वारा परेशान किया जा रहा है। मकान के बंटवारे के बाद, वह अपने बच्चों के साथ किराए पर कमरा देकर जीवन यापन कर रही है। आरोप है कि उसका...

गोण्डा, संवाददाता। पति के मौत के बाद महिला को उसके परिवार वाले परेशान कर रहे हैं। उसका हिस्सा कब्जाने के चक्कर में महिला की पिटाई की। शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस जेठ समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर पहाड़वा निवासिनी प्रियंका सिंह ने बताया कि पति के मौत के बाद से ही जेठ और परिवार वाले आए दिन मारपीट करते रहते है। बताया कि मकान के बंटवारे के बाद कमरा किराए पर देकर किसी तरह अपना और दो बच्चों का पेट पाल रही है। आरोप है कि किरायेदार द्वारा दिए गए किराए को जेठ जबरन ले लेता है। जिसका विरोध किया तो सास, जेठ, जेठानी और उसके बेटे ने अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। जिससे महिला को गंभीर चोट आई है। बुधवार को नगर कोतवाली पहुंचकर महिला ने आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी। नगर कोतवाल ने बताया महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।