Blood Donation Camp Organized in Murhu with Community Participation रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता : बीडीओ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBlood Donation Camp Organized in Murhu with Community Participation

रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता : बीडीओ

उपायुक्त खूंटी के निर्देश पर मुरहू प्रखंड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 18 लोगों ने रक्तदान किया। बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने रक्तदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता : बीडीओ

मुरहू, प्रतिनिधि। उपायुक्त खूंटी के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड परिसर मुरहू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी, बीडीओ रंजीत कुमार लाल, प्रमुख एलिस ओडेया, उप प्रमुख अरूण कुमार साबू समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। इस रक्तदान शिविर की अगुवाई सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष तिग्गा ने की। शिविर में पहुंचे एक सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से कुल 18 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मुरहू जिप सदस्य नेलानी देमता और पंचायत समिति सदस्य दयामनी मुंडू समेत अन्य प्रतिनिधियों ने भी रक्तदान में भाग लेकर लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता। उप प्रमुख अरूण कुमार साबू ने शिविर में शामिल सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज भी रक्तदान को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। प्रमुख एलिस ओडेया ने भी लोगों से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की। डॉ आशुतोष तिग्गा ने कहा कि यदि पंचायत स्तर पर भी आमंत्रण मिले तो स्वास्थ्य विभाग वहां भी रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। कार्यक्रम में डॉ रंजय बाला, डॉ. राकुमार शर्मा समेत अन्य चिकित्सा कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।