धरने पर बैठा परिवार तब दर्ज हुई एफआईआर
Gonda News - अधिकारियों के हस्ताक्षर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया धानेपुर गोंडा संवाददाता।

अधिकारियों के हस्ताक्षर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया धानेपुर गोंडा संवाददाता। बाबा मठिया गांव में बीते दिनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। धरने पर बैठने के बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप पर आखिरकार धानेपुर पुलिस दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिलोक पुर के मजरा बाबा मठिया गांव में बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। जिस पर पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर भाकपा माले नेता गांव निवासी सदानंद सहित चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दूसरे पक्ष का मुकदमा नहीं दर्ज किया था। इस पर दूसरे पक्ष के सदानंद गिरि अपने परिवार के साथ भाकपा माले नेता राजीव कुमार की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत टीन शेड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया जिसके बाद हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सदर ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मुकदमा लिखने का आदेश धानेपुर पुलिस को दिया। जिस पर पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि उसका और विपक्षी का खेत अगल बगल है।
आरोप लगाया है मेड़ को विपक्षी काट रहे थे विरोध करने पर मारने लगे जान बचाने के लिए भागकर घर में घुस गया इस पर विपक्षियों ने घर में घुसकर मारपीट की और धमकी दी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि सदानंद गिरि की तहरीर पर किशुन गिरि,रोमी गिरि, सुनीता,राम कुमार,विशुन गिरि की पत्नी व पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।