हमले को लेकर नेपाल सीमा पर चौकसी के निर्देश
Gonda News - - आईजी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों व चौकियों को किया अलर्ट - सीमावर्ती

गोण्डा, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। देवीपाटन मंडल परिक्षेत्र के आईजी अमित पाठक ने चौकसी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के साथ ही आवाजाही पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
भारत व नेपाल की सीमाएं खुली हुई हैं। दोनों देशों के बीच आसानी से आवाजाही होती है। प्रतिदिन हजारों लोग भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आते जाते रहते हैं। इसी को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। आईजी अमित पाठक ने बताया कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। रात्रि गश्त बढ़ाने और सीमा से आवाजाही करने वालों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानों व पुलिस चौकियों को सतर्क भी कर दिया गया है। थानों व पुलिस चौकियों पर बराबर नजर रखी जा रही है और सूचनाएं भी ली जा रही हैं। वहीं सीमा वाले जनपदों के पुलिस अधीक्षकों व अफसरों को भी मामले की गंभीरता को देखते हुए कई निर्देश भी दिए गए हैं। कोई चूक न हो, इसके लिए भी कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।