पहलगाम पैकेज ::: (परिजनों की नजर से खौफनाक मंजर जम्मू-कश्मीर से)
अनंतनाग के सैयद आदिल हुसैन शाह, जो पर्यटकों को घोड़े की सवारी कराते थे, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए। उनके पिता ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। पूरे गांव में शोक का...

वह निर्दोष था, उसे क्यों मारा पहलगाम आतंकी हमले में अनंतनाग के सैयद आदिल हुसैन शाह की भी जान चली गई। शाह वहां पर्यटकों को घोड़े की सवारी कराते थे। उनकी मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। घटना से आहत शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने कहा कि वह घोड़ा लेकर पहलगाम गया था और तीन बजे हमले की खबर मिली। जिसके बाद फोन करने पर उसका फोन स्विच ऑफ आया। बाद में परिजनों को उनकी मौत की खबर मिली। पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष था, तो उसे क्यों मार दिया। वह उनके परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उन्होंने सरकार से न्याय की मांग की। शाह के एक अन्य रिश्तेदार गुलाम ने इस हमले को कश्मीरियत पर धब्बा बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।