वकीलों ने की शोकसभा, न्यायिक कार्य से विरत रहे
Moradabad News - मुरादाबाद में बार संगठनों ने सैलानियों की मौत पर गम जताया और श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ताओं ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा ने...

मुरादाबाद। बुधवार को मुरादाबाद में बार संगठनों ने सैलानियों की मौत पर गम जताया और श्रद्धाजंलि दी। दि एसोसिएशन के सभागार में शोकसभा आयोजित की गई। अधिवक्ताओं ने मांग कि सरकार ऐसे आतंकियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा व संचालन महासचिव अभिषेक भटनागर ने किया। इस दौरान मुख्य वक्ता मुफाहिद अली, विपिन गुप्ता, राम मोहन श्रीवास्तव , अमीरुल हसन जाफरी,परमाल सिंह,प्रभात गोयल रहे। इसके अलावा जिला बार एसोसिएशन की ओर से भी आतंकी घटना पर दुःख प्रकट किया गया। सभा में अध्यक्ष अनिल पाल सिंह व महासचिव ध्रुव सक्सैना के अलावा सोमपाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रकाशवीर सिंह, डीजीसी सिविल अजय गुप्ता, हरस्वरूप सिंह, भीकम सिंह,सीपी सिंह, आफाक हैदर अधिवक्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।