ऑटो कॉन्सेप्ट में वेस्पा और अप्रिलिया के नए मॉडल की लांचिंग
रांची के ऑटो कॉन्सेप्ट वेस्पा शोरूम में वेस्पा के कला संस्करण और अप्रिलिया के नए मॉडल ट्युओनो-457 की लांचिंग हुई। विधायक सीपी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। ट्युओनो-457 एक उन्नत तकनीक की...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 09:45 PM

- फोटो रांची, संवाददाता। सर्कुलर रोड स्थित ऑटो कॉन्सेप्ट वेस्पा शोरूम में बुधवार को वेस्पा के कला संस्करण और अप्रिलिया के नए मॉडल ट्युओनो-457 की लांचिंग की गई। मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह थे। बताया कि ट्युओनो-457 एक उन्नत तकनीक की बाइक है। यह तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है।
कंपनी के रिजनल मैनेजर राहुल कीर्ति, एरिया मैनेजर तनोय चक्रवर्ती व कंपनी के प्रबंधक डॉ रोहित प्रसाद उपस्थित थे। दोनों मॉडल्स टेस्ट राइड व डिलीवरी को उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।