Mercedes-Benz GLB Discontinued in India, check all details भारत से उठ गया इस कार का बोरिया-बिस्तर, देश में बंद हो गई ये कार; अपने कंपनी की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mercedes-Benz GLB Discontinued in India, check all details

भारत से उठ गया इस कार का बोरिया-बिस्तर, देश में बंद हो गई ये कार; अपने कंपनी की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV

भारत में मर्सिडीज-बेंज GLB (Mercedes-Benz GLB) बंद हो गई है। ये सबसे सस्ती 7-सीटर मर्सिडीज SUV अब मार्केट में नहीं मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
भारत से उठ गया इस कार का बोरिया-बिस्तर, देश में बंद हो गई ये कार; अपने कंपनी की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV

अगर आप एक लग्जरी 7-सीटर SUV की तलाश में थे और आपकी नजर मर्सिडीज-बेंज GLB (Mercedes-Benz GLB) पर थी, तो आपके लिए एक झटका है। जी हां, क्योंकि जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर SUV GLB को ऑफिशियली बंद कर दिया है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि क्यों यह गाड़ी खास थी और इसे बंद क्यों किया गया?

ये भी पढ़ें:ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Volvo XC60

Volvo XC60

₹ 69.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q5

Audi Q5

₹ 66.99 - 73.79 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Jeep Grand Cherokee

Jeep Grand Cherokee

₹ 67.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

₹ 67.65 - 71.65 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

क्या थी GLB?

GLB एक शानदार SUV थी, जो 7 लोगों के बैठने की जगह के साथ आती थी, जो कि मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की लाइनअप में कम ही देखने को मिलता है। यह कार CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाई जाती थी, यानी इसे पूरी तरह से विदेश में बनाकर भारत में बेचा जाता था।

वैरिएंट्स और इंजन पावरट्रेन

GLB 3 वैरिएंट्स में आती थी। इसमें GLB 200 प्रोग्रेसिव (पेट्रोल), GLB 220d 4MATIC (डीजल AWD) और GLB 220d AMG लाइन 4MATIC (Diesel AWD) मिलते थे। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.3 लीटर टर्बो इंजन और डीजल वर्जन में 2.0 लीटर इंजन मिलता था। गियरबॉक्स की बात करें तो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT और डीजल में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया था।

कीमत और जगह

इसका आखिरी रिकॉर्डेड एक्स-शोरूम प्राइस 63.8 लाख रुपये था। यह मर्सिडीज की सबसे अफोर्डेबल 7-सीटर SUV थी, लेकिन फिर भी कीमत काफी प्रीमियम थी।

क्यों बंद हुई GLB?

मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने इसके बंद होने का कारण ऑफिशियली नहीं बताया है, लेकिन कुछ अहम वजहें हो सकती हैं।

CBU टैक्स और कीमत: ये कार CBU के रूप में आती थी, इस पर बहुत ज्यादा टैक्स लगता था, जिससे इसकी कीमत काफी ज्यादा हो जाती थी।

सेगमेंट में टफ कॉम्पिटिशन: इस कीमत पर ग्राहक बड़े और ज्यादा पावरफुल SUV जैसे GLE या BMW X5 की तरफ शिफ्ट हो रहे थे।

अपडेटेड वर्जन भारत नहीं आया: 2023 में GLB को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला था, लेकिन वो अपडेट भारत में लॉन्च ही नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी

आगे क्या होगा?

अब जब GLB बंद हो गई है, तो ऐसा माना जा रहा है कि इसका अपडेटेड वर्जन भारत में तब आएगा, जब मर्सिडीज अपनी नई 3rd-Gen CLA लॉन्च करेगी। यानी अगर आप मर्सिडीज की अगली 7-सीटर SUV का इंतजार कर रहे हैं, तो अभी थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा।

GLB क्यों थी खास?

यह उन गिने-चुने लग्जरी कारों में से थी, जो 7 लोगों के लिए उपयुक्त थी। इसका डिजाइन, टेक्नोलॉजी और स्पेस फैमिली और शौकीनों दोनों को आकर्षित करता था। यह एक “मिनी GLS” के नाम से भी जानी जाती थी।

ये भी पढ़ें:ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी

एक शानदार SUV का अलविदा

मर्सिडीज-बेंज GLB (Mercedes-Benz GLB) का भारत में सफर छोटा जरूर रहा, लेकिन यादगार रहा। अगर आपने इसे रोड पर देखा हो तो उसकी स्टाइल और प्रेजेंस को भूलना मुश्किल है। अब देखना होगा कि मर्सिडीज अगली बार इस सेगमेंट में क्या नया लाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।