गाजीपुर के नए जिलाधिकारी होंगे अविनाश कुमार
Ghazipur News - गाजीपुर में शासन ने 33 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। आर्यका अखौरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। वहीं, अविनाश कुमार को गाजीपुर का जिलाधिकारी नियुक्त...
गाजीपुर। शासन ने मंगलवार की देर रात 33 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफार्मर किया। इसी के तहत गाजीपुर की जिलाधिकारी रही आर्यका अखौरी का ट्रांसफर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव पद पर कर दिया गया। वहीं झांसी जिले के जिलाधिकारी वर्ष 2013 बैच के आईएएस अविनाश कुमार को गाजीपुर जिले की कमान सौंपी गई। आईएएस अविनाश कुमार मूल रुप से बिहार जिले के फारबिसगंज प्रखंड के बधुआ के रहने वाले हैं। उन्होंने कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। 11 महीने तक एक पावर प्रोजेक्ट पर काम किया और फिर सिविल सेवा की परीक्षा में सफल हुए। फिलहाल वह झांसी में डीएम थे। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। इससे पहले वह हरदोई, बाराबंकी जिले की भी कमान संभाल चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।