मेद्यावी छात्राओं को दी पाठ्य सामग्री
रोटरी क्लब श्रीनगर ने नगर पालिका परिषद पौड़ी के पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. अवतार सिंह रमोला की स्मृति में पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की मेधावी छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की। इसके साथ...

रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा नगर पालिका परिषद पौड़ी के प्रथम पालिकाध्यक्ष स्व. अवतार सिंह रमोला की स्मृति में पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की जरूरतमंद एवं मेद्यावी छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही क्लब द्वारा सुलभ इंटरनेशनल श्रीनगर के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुरांशी को 31 कंप्यूटर टेबल एवं मैट दी गई। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीपक रामचंद्र शेट ने करते हुए कहा कि रोटरी पूरी दुनिया मे समाज सेवा की एक महान परंपरा है। क्लब लगातार जरूरतमंदों की मदद करके उस परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जोशी, आरएस भंडारी, अनिल ढौंडियाल, बृजेश भट्ट, अनूप घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।