Jawahar Navodaya Vidyalaya Regional Level Athletics Competition Concludes रीजनल एथलेटिक्स में वाराणसी ओवरआल चैम्पियन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Regional Level Athletics Competition Concludes

रीजनल एथलेटिक्स में वाराणसी ओवरआल चैम्पियन

Maharajganj News - जवाहर नवोदय विद्यालय में रीजनल लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। वाराणसी ए की टीम ने चैम्पियनशिप जीती, आगरा ए और लखनऊ ए क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 23 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
रीजनल एथलेटिक्स में वाराणसी ओवरआल चैम्पियन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर नवोदय विद्यालय में रीजनल लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। दो दिनों तक चलने वाले इस महा प्रतियोगिता में वाराणसी ए की टीम चैम्पियन रही। आगरा ए को दूसरा व लखनऊ ए को तीसरा स्थान मिला। स्थान पाए सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य राकेश कुमार राय ने मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अंडर 14 में 100 मीटर दौड़ में वाराणसी ए को पहला, आगरा ए को दूसरा व आगरा बी को तीसरा स्थान, 200 मीटर दौड़ में वाराणसी ए को पहला, आगरा ए को दूसरा व लखनऊ ए को तीसरा, 400 मीटर दौड़ में आगरा बी को पहला, लखनऊ बी को दूसरा व वाराणसी बी को तीसरा स्थान मिला। 600 मीटर दौड़ में लखनऊ बी को पहला, आगरा ए को दूसरा व लखनऊ ए को तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद में वाराणसी ए को पहला, आगरा बी को दूसरा, लखनऊ बी को तीसरा, ऊंची कूद में आगरा ए को पहला,वाराणसी बी को दूसरा, हरिद्वार ए को तीसरा स्थान मिला। शूट पुट में वाराणसी ए को पहला, लखनऊ ए को दूसरा व लखनऊ बी को तीसरा स्थान, डिस्कस में वाराणसी ए को पहला, वाराणसी बी को दूसरा व आगरा ए को तीसरा स्थान मिला। अन्य खेलों में भी अंडर 14 के छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया।

वहीं अंडर 17 में 100मीटर दौड़ में लखनऊ बी को पहला, आगरा बी को दूसरा वाराणसी ए को तीसरा स्थान मिला। अंडर 19 में हरिद्वार को पहला, लखनऊ ए को दूसरा व लखनऊ बी को तीसरा स्थान मिला। 200मीटर दौड़ में लखनऊ बी को पहला, आगरा बी को दूसरा, वाराणसी ए को तीसरा स्थान मिला। अंडर 19 में लखनऊ ए को पहला, हरिद्वार ए को दूसरा, लखनऊ बी को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार 400मीटर,600 मीटर, 1500 मीटर,3000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,त्रिपल जंप, शूट पुट,डिस्कस, हैमर समेत अनेक खेलों में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ के संभा कुल आठ संकुलों उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें वाराणी ए, वाराणसी बी, लखनऊ ए, लखनऊ बी, आगरा ए, आगरा बी, हरिद्वार ए व हरिद्वार बी की बालिका खिलाड़ी शामिल रहीं। प्राचार्य आरके राय, पीके शर्मा, एस चौरसिया, अमिताभ समेत अन्य शिक्षकों ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।