सिसवा से वाराणसी तक रोडवेज की बस सेवा शुरू
Maharajganj News - सिसवा से वाराणसी के लिए सरकारी बस सेवा शुरू हो गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिब्बू खान और अन्य पदाधिकारियों ने परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को धन्यवाद दिया। यह सेवा सिसवा नगर और आसपास के क्षेत्रों...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा से वाराणसी के लिए परिवहन विभाग की ओर से सरकारी बस सेवा का संचालन शुरू हो गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिसवा इकाई अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सिसवा नगर सहित देहात क्षेत्र के यात्रियों की मांग और व्यापार मंडल अध्यक्ष शिब्बू खान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने यात्रियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से बीते वर्ष माह सितंबर में महराजगंज अपर क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत वर्मा सहित गोरखपुर क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह से मिलकर सिसवा से गोरखपुर व सिसवा से अयोध्या तक के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू कराने के लिए पत्रक सौंपा था। इसके बाद उन्होंने पांच अप्रैल से सिसवा-गोरखपुर के लिए एक सरकारी बस सिसवा रेलवे परिसर से शुरू करा दिया। बाकी दो और बसों को अन्य जगहों पर चलाने का आश्वासन दिया था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने टेलीफोनिक वार्ता पर कहा कि अयोध्या के लिए एक बस महराजगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत पनियरा से चलाई जा रही है, इसलिए सिसवा क्षेत्र के यात्रियों के लिए बाबा विश्वनाथ की काशी नगरी वाराणसी के लिए दो बसों के संचालन को शुरू कराया गया है। सिसवा नगर स्थित रेलवे प्रांगण से प्रतिदिन पहली बस सुबह साढ़े सात बजे व दूसरी बस आठ बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी जो सिसवा, घुघली, पुरैना, शिकारपुर, भिटौली, परतावल, श्यामदेउरवा, भटहट होते हुए गोरखपुर और वहां से वाराणसी को पहुंचेगी। पुनः इस बस की वापसी वाराणसी से रात्रि नौ बजे व दस बजे गोरखपुर होते हुए सिसवा के लिए होगी। परिवहन विभाग के इस पहल पर अध्यक्ष शिब्बू खान बताया कि सिसवा के व्यापारी वर्ग एवं जनहित में बड़ा कदम बताया। इस अवसर पर महामंत्री अश्वनी रौनियार, कोषाध्यक्ष मकसूद अंसारी, उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल, दीपक जायसवाल, संदीप मल्ल, रजाउल अंसारी, मनीष रौनियार, प्रमोद गुप्ता, साहेब सिंह सेठी, कुंवर कश्यप, शुभम जायसवाल आदि ने खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।