bulldozer action in noida land worth 115 crores cleared women protested नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer action in noida land worth 115 crores cleared women protested

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

नोएडा के जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सोरखा के डूब क्षेत्र में करीब 10 हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त कराई। इस जमीन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है। यहां अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 23 April 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

नोएडा के जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सोरखा के डूब क्षेत्र में करीब 10 हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त कराई। इस जमीन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है। यहां अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम दादरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सोरखा गांव के डूब क्षेत्र के खसरा नंबर-461, 463, 467, 469, 483, 477, 478, 470 और 471 की भूमि पर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काट रहे थे। यहां लोगों को झांसे में लेकर 50 से 150 मीटर तक के भूखंड बेचे जा रहे थे। इस बारे में शिकायत मिली थी। इसके बाद जमीन मुक्त कराने की कार्रवाई की गई।

नोएडा प्राधिकरण की टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर तक की। कार्रवाई के दौरान जिन लोगों का निर्माण तोड़ा जा रहा था, उन्होंने इकट्ठे होकर विरोध भी किया। कार्रवाई रोकने के लिए महिलाएं भी टीम के सामने आईं, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कार्रवाई नहीं रुकी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा।

अतिक्रमण करने वालों पर पहले भी कार्रवाई

● 16 अप्रैल 2025-प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने हिंडन के डूब क्षेत्र के अंतर्गत हैबतपुर में लगभग 120 बीघा जमीन कब्जे मुक्त कराई।

● 4 अप्रैल 2025-नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर में कार्रवाई कर करीब दो हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जे मुक्त कराया।

● 20 मार्च 2025-नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित गुलावली गांव में तीन हजार वर्ग मीटर जमीन से कब्जा हटाया गया।

● 7 जनवरी 2025-सोरखा गांव में अतिक्रमण पर कार्रवाई कर 480 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई।