यूपी में अवध क्षेत्र के 15 युवाओं का यूपीएससी में चयन, सुलतानपुर से 5 ने पास की परीक्षा
- यूपी के अवध क्षेत्र से 15 लोगों का चयन यूपीएससी में हुआ है। सुलतानपुर जिले से 5, रायबरेली से तीन और गोण्डा और अयोध्या से दो-दो लोग चयनित हुए हैं। चयनित युवाओं के घर खुशी का माहौल है।

यूपी के अवध क्षेत्र के आठ जिलों से 15 लोगों का चयन यूपीएससी में हुआ है। सुलतानपुर जिले से पांच, रायबरेली से तीन और गोण्डा और अयोध्या से दो-दो लोग चयनित हुए हैं। गोण्डा की रहने वाली ट्रेनी आईपीएस मुस्कान श्रीवास्तव की यूपीएससी परीक्षा में 36वीं रैंक मिली है। पिछली बार मुस्कान को 98वीं रैंक मिली थी। अमेठी में जगदीशपुर क्षेत्र के कचनाव निवासी अंकुर त्रिपाठी को 50 रैंक मिली है। वहीं श्रावस्ती के उत्कर्ष पाठक ने 88 वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।
सीतापुर में महोली के कैमहरा गांव के रहने वाले किसान के बेटे मयंक बाजपेई ने 149वीं रैंक पाई है। गोंडा के नवनीत मिश्रा को भी यूपीएससी में 436वीं मिली है। सुलतानपुर जिले से पांच लोग चयनित हुए हैं। यहां अखण्डनगर ब्लॉक के हरपुर गांव के शुभम मिश्रा को 333वीं रैंक, इसी ब्लॉक के राहुलनगर ताजुद्दीनपुर के गौरव पटेल को 613वीं रैंक, कुड़वार ब्लॉक की अजियाउर देवी ऊंचगांव निवासी दिशा द्विवेदी पुत्री डॉ. महेंद्र प्रकाश द्विवेदी को 672वीं रैंक और मोतिगरपुर क्षेत्र के अनुराग रंजन वत्स उर्फ अंकित सिंह को 651वीं रैंक मिली है।
अम्बेडकरनगर में हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव निवासी अमित यादव पुत्र पूर्णमासी यादव ने 756वीं रैंक हासिल की है। अयोध्या में महाराजपुर बीरामपुर चाचीपुर निवासी जनार्दन यादव ने दूसरे प्रयास में 710 रैंक पाई है। वहीं सोहावल के कपासी गांव के रहने वाले हिमांशु को 821वीं रैंक मिली है।
पकरा गिरफ्तार गांव के रहने वाले शिवम को 73वीं रैंक मिली है। शिवम के पिता जी शहर में शहर में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। इससे पहले भी शिवम को पिछले प्रयास में 877वीं रैंक आई थी। उनका आईआरएस में चयन हुआ था। इस समय वह आंध्र प्रदेश में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं खीरों के राजू नगर मजरे बकुलिहा के रहने वाले अमित कुमार दीक्षित ने यूपीएससी 627 वीं रैंक हासिल की है। रायबरेली के ही अंशुमान सिंह को 1005वीं रैंक मिली है।