आसमान छूते सोने के भाव, बिगाड़ा सभी का बजट
Bijnor News - सोने के बढ़ते दामों ने बाजार को स्थिर कर दिया है, जिससे ज्वैलर्स और ग्राहकों दोनों पर असर पड़ा है। शादी जैसे अवसरों पर सोने की खरीदारी में कमी आई है। मयंक वर्मा और अन्य ज्वैलर्स का कहना है कि टैरिफ...

आसमान छूते सोने के भाव ने जहां बाजार को स्थिर कर दिया वहीं ज्वैलर्स और ग्राहक दोनो को प्रभावित किया है। जब खरीदार ही नहीं होंगे तो स्टॉक का क्या होगा। वहीं शादी के घर में सोने की खरीदारी को लेकर सन्नाटा है। इस सम्बन्ध में कुछ लोगों की प्रतिक्रिया ली। मयंक वर्मा कुमार ज्वैलर्स के स्वामी ने बताया कि बाजार में सोने की कीमतो में उछाल का कारण टैरिफ वार है यानि अमेरीका ने जो अन्य देशों पर टैरिफ लगाये हैं उसका असर है साथ ही दुनिया भर में शेयर मार्केट पर पड़ने वाला प्रभाव भी असर डाल रहा है।
नरेन्द्र शर्मा, देव ज्वैलर्स के स्वामी कहते हैं कि बाजार से ग्राहक गायब हो गया है। विवाह आदि के लिये भी बजट बिगड़ गया। बहुत जरूरी होने पर गोल्ड की खरीदारी कर रहे हैं। कुछ लोग नया सोना खरीदने के बजाय पुराना सोना देकर ही काम चला रहे हैं।
संजीव बंसल बंसल ज्वैलर्स के स्वामी का कहना है कि ग्राहक 24 कैरेट की जगह 22, 20 या 18 कैरेट की खरीदारी करके काम चला रहे हैं। यदि सोने का दाम इसी अनुपात में बढ़ता रहा तो बाजार पर बहुत गहरा असर पड़ेगा। छोटे कारोबारी को भारी नुकसान होगा।
प्रवेश शर्मा का कहना है कि आने वाली 29 अप्रैल को बेटे की शादी है लेकिन सोने के भाव आसमान छू रहे हैं आम आदमी के लिये तो पहुंच से बाहर हो गया है। सारा बजट ही बिगाड़ कर रख दिया। कैसे होगा यही सोच कर पूरा परिवार परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।