अमरोहा में सांड के हमले में महिला की मौत
Amroha News - हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रुखालू गांव में मंगलवार सुबह खेत पर चारा लेने गई महिला पर सांड ने हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल महिल

कोतवाली क्षेत्र के रुखालू गांव में मंगलवार सुबह खेत पर चारा लेने गई महिला पर सांड ने हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने सांड और छुट्टा पशु पकड़ने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू के नरेशपाल सिंह की 50 वर्षीया पत्नी इंद्रवती मंगलवार सुबह खेत पर चारा काटने गई थी। इस दौरान अचानक सांड ने इंद्रवती पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से सांड को भगाया। महिला के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल इंद्रवती को उपचार के लिए नगर लाया जा रहा था इस दौरान रास्ते में मौत हो गई। इंद्रवती के परिवार में दो बेटी व दो बेटे हैं। इंद्रवती के बेटे हरिओम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। हरिओम ने बताया कि सांड व छुट्टा पशुओं के हमले में आए दिन किसान घायल हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्ष के भीतर कई किसानों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी अधिकारी छुट्टा पशु पकड़ने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहे हैं। क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में पशु घूम रहे हैं। फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आला अफसरों को मामले की सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।