Amanagarh Tiger Reserve Builds 29 Water Holes for Wildlife Amid Summer Heat अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वॉटर हाल भरने को लिए जाएंगे छह टैंकर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAmanagarh Tiger Reserve Builds 29 Water Holes for Wildlife Amid Summer Heat

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वॉटर हाल भरने को लिए जाएंगे छह टैंकर

Bijnor News - अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के लिए 29 वॉटर हाल बनाए गए हैं। इन वॉटर हाल में पानी भरने के लिए वन विभाग 6 टैंकर बनवा रहा है। यह कदम वन्यजीवों को गर्मी में पानी उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वॉटर हाल भरने को लिए जाएंगे छह टैंकर

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के पानी के लिए 29 वॉटर हाल बनाए गए हैं। सभी वाटर हॉल में पानी भरने के लिए वन विभाग के अधिकारी छह टैंकर बनवा रहे हैं। इनकी मदद से वाटर हाल में पानी भरा जाएगा तथा पौधों की सिंचाई होगी। करीब 15 लाख रुपये टैंकर बनवाने पर खर्च होंगे। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन्यजीवों से गुलजार है। अमानगढ़ में 32 बाघ, 115 हाथी, 9 भालू और करीब 65 गुलदार सहित अन्य वन्यजीव अमानगढ़ में घूम रहे हैं और जंगल सफारी का आनंद ले रहे विदेशियों को दिखाई दे रहे हैं। बाघ से लेकर गुलदार और हाथी पर्यटकों को आए दिन दिख रहे हैं। वन्य जीवों को गर्मी में पानी उपलब्ध कराने के लिए 29 वॉटर हाल बनाए गए हैं। सभी वॉटर हाल में पानी भरा गया है। पानी की तलाश में वन्यजीव आबादी का रुख न करें इसलिए सभी वॉटर हाल में पानी भरा गया है। वॉटर हाल में पानी भरने और पौधों की सिंचाई करने के लिए वन विभाग के अधिकारी 6 टैंकर बनवा रहे हैं। जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों को छह टैंकर मिल जाएंगे और टै्रक्टर के पीछे इसे जोड़कर वॉटर हाल में पानी भरा जाएगा तथा पौधों की सिंचाई होगी।

डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि छह टैंकर बनवाए जा रहे हैं। इन टैंकर में पानी भरकर वॉटर हाल पानी से भरे जाएंगे तथा पौधों की सिंचाई में भी इस्तेमाल होंगे। जल्द ही विभाग को छह टैंकर मिल जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।